Cg Gk Chhattisgarh Ka Nirman : छत्तीसगढ़ का निर्माण परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Cg Gk Chhattisgarh Ka Nirman – यहाँ पर हमने  छत्तीसगढ़ का निर्माण से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए है जो की छत्तीसगढ़ के आपके सामान्य ज्ञान को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको अधिक से अधिक अंक भी दिलाएगा क्योकि हमने इसमें परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा है

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके 

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

1. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 2 नवम्बर 2000
(C) 3 नवम्बर 2000
(D) 4 नवम्बर 2000

Answer – (A) 1 नवम्बर 2000

 

2. छत्तीसगढ़ स्थापना के अनुसार भारत का कौन से नंबर का राज्य है ?
(A) 24 वां
(B) 25 वां
(C) 26 वां
(D) 27 वां

Answer – (C) 26 वां

 

3. मध्य प्रांत , सेन्ट्रल प्रोविंस का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 1861
(B) 2 नवम्बर 1861
(C) 3 नवम्बर 1861
(D) 4 नवम्बर 1861

Answer – (B) 2 नवम्बर 1861

 

4. मध्य प्रांत की राजधानी क्या है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) नागपुर
(D) संबलपुर

Answer – (C) नागपुर 

 

5. छत्तीसगढ़ कब स्वतंत्र संभाग बना ?
(A) 1861
(B) 1862
(C) 1863
(D) 1864

Answer – (B) 1862 

 

6. छत्तीसगढ़ संभाग का मुख्यालय किसे बनाया गया  ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) नागपुर
(D) संबलपुर

Answer – (A) रायपुर  

 

7. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब हुआ ?
(A) 1904
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1907

Answer – (B) 1905  

 

8. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा कौन थे 
(A) माधव राव सप्रे
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) सुन्दरल लाल शर्मा
(D) हरी किशन माधव

Answer – (C) सुन्दरल लाल शर्मा   

 

9. पंडित सुन्दर लाल शर्मा ने पृथक  छत्तीसगढ़ राज्य का सपना कब देखा 
(A) 1917
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1920

Answer – (B) 1918

 

10. छत्तीसगढ़ महासभा का गठन कब हुआ 
(A) 1956
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1968

Answer – (A) 1956

 

11. छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ का गठन कब हुआ 
(A) 1956
(B) 1955
(C) 1967
(D) 1968

Answer – (C) 1967 

 

12. छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का गठन किसने किया 
(A) रविशंकर शुक्ल
(B) शंकर गुहा नियोगी
(C) हरी सिंह गौर
(D) वामन राव लाखे

Answer – (B) शंकर गुहा नियोगी 

 

13. छत्तीसगढ़ संग्राम मंच का गठन कब हुआ ?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984

Answer – (C) 1983

 

14. मध्य प्रदेश की विधानसभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल कब पास हुआ ?
(A) 1998
(B) 1997
(C) 1996
(D) 1995

Answer – (A) 1998

 

15. पृथक छत्तीसगढ़ बिल लोकसभा में कब पास हुआ  ?
(A) 28 जुलाई 2000
(B) 29 जुलाई 2000
(C) 30 जुलाई 2000
(D) 31 जुलाई 2000

Answer – (D) 31 जुलाई 2000

 

16. पृथक छत्तीसगढ़ बिल राज्यसभा में कब पास हुआ  ?
(A) 8 अगस्त 2000
(B) 9 अगस्त 2000
(C) 10 अगस्त 2000
(D) 11 अगस्त 2000

Answer – (B) 9 अगस्त 2000

 

17. राष्ट्रपति के आर नारायणन ने पृथक छत्तीसगढ़ बिल पर कब हस्ताक्षर किये ?
(A) 25 अगस्त 2000
(B) 26 अगस्त 2000
(C) 27 अगस्त 2000
(D) 28 अगस्त 2000

Answer – (A) 25 अगस्त 2000

 

18. भारत सरकार के किस राजपत्र में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का वर्णन है 
(A) राजपत्र क्रमांक 26
(B) राजपत्र क्रमांक 27
(C) राजपत्र क्रमांक 28
(D) राजपत्र क्रमांक 29

Answer – (C) राजपत्र क्रमांक 28

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

x