Cg Gk Chhattisgarh Ki Mitti : छत्तीसगढ़ की मिट्टी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Cg Gk Chhattisgarh Ki Mitti – यहाँ पर हमने  छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की मिट्टी से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए है जैसे – छत्तीसगढ़ में कितने प्रकार कौन कौन से मिट्टी पायी जाती है , छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पायी जाती है , धान की खेती के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है , किस मिट्टी को मटासी मिट्टी कहा जाता है , किस मिट्टी को भवन निर्माण की मिट्टी कहा जाता है आदि जो की छत्तीसगढ़ के आपके सामान्य ज्ञान को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको अधिक से अधिक अंक भी दिलाएगा क्योकि हमने इसमें परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा है

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके 

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

1. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पायी जाती है  
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) लाल पीली मिट्टी 

 

2. लाल पीली मिट्टी का लाल रंग किसके कारण होता है 
(A) फेरस आक्साइड
(B) फेरिक आक्साइड
(C) अमोनिया
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) फेरस आक्साइड 

 

3. लाल पीली मिट्टी का पीला रंग का कारण क्या है 
(A) फेरस आक्साइड
(B) फेरिक आक्साइड
(C) अमोनिया
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) फेरिक आक्साइड 

 

4. कौन सी मिट्टी धान की खेती फसल के लिए सबसे अच्छी होती है 
(A) काली मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लाल पीली मिट्टी 

 

5. किस मिट्टी को मटासी मिट्टी भी कहा जाता है  
(A) काली मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लाल पीली मिट्टी 

 

6. लाल पीली मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक होती है 
(A) ग्रेनाइड
(B) लोहा
(C) अल्युमिनियम
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लोहा 

 

7. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक भाग पर कौन सी मिट्टी पायी जाती है 
(A) काली मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लाल पीली मिट्टी  

 

8. किस मिट्टी को टिकरा मिट्टी के नाम से जाना जाता है 
(A) लाल बलुई मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) लाल बलुई मिट्टी 

 

9. किस मिट्टी में बालू रेत के कण अधिक होते है 
(A) लाल बलुई मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) लाल बलुई मिट्टी 

 

10. लाल बलुई मिट्टी किसकी खेती के लिए अच्छी होती है  
(A) दलहन
(B) तिलहन
(C) मोटा अनाज
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मोटा अनाज 

 

11. कौन सी मिट्टी मोटे अनाज की खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है 
(A) काली मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लाल बलुई मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) लाल बलुई मिट्टी 

 

12. लाल पीली मिट्टी में किसकी अधिकता होती है 
(A) एल्युमिनियम
(B) पोटेशियम
(C) लोहा
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) लोहा 

 

13. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में या दक्षिणी भाग में कौन सी मिट्टी पायी जाती है 
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) लाल बलुई मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लाल दोमट मिट्टी  

 

14. किस मिट्टी को भाठा मिट्टी , मुरुमी मिट्टी , बंजर मिट्टी, भवन निर्माण की मिट्टी  कहा जाता है 
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) लेटेराइड  मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) लेटेराइड  मिट्टी   

 

15. लेटेराइड मिट्टी की प्रकार की होती है 
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) अम्लीय 

 

16. किस मिट्टी में चाय की खेती की जाती है 
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) लेटेराइड मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) लेटेराइड मिट्टी   

 

17. जशपुर में किस मिट्टी में चाय की खेती की जाती है  
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) लेटेराइड मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) लेटेराइड मिट्टी   

 

18. किस मिट्टी को कन्हार मिट्टी , भर्री मिट्टी , रेंगुर मिट्टी , गभार मिट्टी , चिका मिट्टी भी कहा जाता है 
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लेटेराइड मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) काली मिट्टी 

 

19. इनमे से कौन सी मिट्टी सबसे अधिक उपजाऊ होती है  
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लेटेराइड मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) काली मिट्टी 

 

20. इनमे से किस मिट्टी की जल धारण क्षमता सबसे अधिक होती है 
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लेटेराइड मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) काली मिट्टी 

 

21. काली मिट्टी छत्तीसगढ़ के किस भाग में सबसे अधिक पायी जाती है 
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) पश्चिमी 

 

22. कौन सी मिट्टी बरसात के दिनों में चिपचिपी हो जाती है  
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल दोमट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) काली मिट्टी  

 

23. ऐसी मिट्टी जिस पर खेती नहीं की जा सकती है 
(A) रेंगुर मिट्टी
(B) मटासी मिट्टी
(C) परिया मिट्टी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) परिया मिट्टी 

 

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

x