Adeo Mock Test 2025| छत्तीसगढ़ में संचार – यहाँ पर Adeo Mock Test के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में संचार टॉपिक से सम्बंधित Mock Test दिया गया है जिसमे की Adeo में पूर्व में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा गया है इसलिए इसे अवश्य हल करें
Adeo Mock Test 2025 | छत्तीसगढ़ में संचार
नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके
Que. छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र कौन सा है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र छत्तीसगढ़ मित्र है इसका प्रकाशन 1900 में पेंड्रा रोड से माधव राव सप्रे ने किया था
Que. छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक कौन है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक माधव राव सप्रे है इन्होने छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन वर्ष 1900 में किया
Que. छत्तीसगढ़ का पहला दैनिक समाचार पत्र कौन सा है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र महाकोसल है इसका प्रकाशन दैनिक समाचार पत्र के रूप में 1951 से हुआ
Que. पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म कौन सी है ?
व्याख्या – प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म कही देबे सन्देश है इसके निर्माता मनु नायक है
Que. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस छत्तीसगढ़ी फिल्म को मिला ?
व्याख्या – भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म सम्मान मिला था
Que. छत्तीसगढ़ का पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का पहला आकाशवाणी केंद्र रायपुर में है
Que. छत्तीसगढ़ का पहला दूरभाष केंद्र कहाँ है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ का पहला दूरभाष केंद्र रायपुर में है
Que. छत्तीसगढ़ की पहली नगरपालिका कौन सी है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ की पहली नगर पालिका रायपुर है
इन्हें भी पढ़ें -
छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय
छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिले
छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह
छत्तीसगढ़ का नामकरण
छत्तीसगढ़ का निर्माण
छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्ति
छत्तीसगढ़ में संचार
छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क