Cg Gk | Chhattisgarh Gk In Hindi 2024 – यहाँ पर हमने छत्तीसगढ़ की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के रूप में दिया है जिसमे परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा गया है यह सामान्य ज्ञान समय समय पर अपडेट किया जाता है
Cg Gk | Chhattisgarh Gk In Hindi 2024
CG GK, CHHATTISGARH GK ONLINE TEST , CG GK IN HINDI , CG GK QUESTIONS, CG GK PDF , CG GK QUESTIONS IN HINDI , CG GK MCQ , CG GK BOOK , CG GK ONLINE , CG GK QUESTIONS IN HINDI
छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय
छत्तीसगढ़ का निर्माण
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलो से किया गया था और इस प्रकार से स्थापना के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना था
छत्तीसगढ़ की राजधानी
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के साथ इसकी राजधानी रायपुर को बनाया गया था जिसे बाद में नवा रायपुर स्थानांतरित किया गया वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर है
छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के अनुसार किया गया है और इसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य भारत का 26 वां राज्य है
छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्य प्रदेश से हुआ है मध्य प्रदेश के 16 जिलो को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया है इसलिए छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य मध्य प्रदेश है
छत्तीसगढ़ से राज्य सभा की सीट
छत्तीसगढ़ राज्य से राज्य सभा की कुल 5 सीटे है राज्य सभा केंद्र सरकार का स्थायी सदन है और इसके सदस्यों को राज्य सभा सांसद कहा जाता है राज्य सभा का कार्यकाल 6 साल का होता है
छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सीट
छत्तीसगढ़ से लोकसभा की 11 सीट है लोक सभा केंद्र सरकारी का अस्थायी सदन होता है इसके सदस्यों को लोकसभा सांसद कहा जाता है लोकसभा का कार्यकाल 5 साल का होता है
छत्तीसगढ़ का हाई कोर्ट
छत्तीसगढ़ का हाई कोर्ट बोदरी नगर पंचायत बिलासपुर में है इसके कारण बिलासपुर को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी भी कहा जाता है छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट स्थापना के अनुसार देश का 19 वां हाई कोर्ट है छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के प्रथम मुख्य जज आर एस गर्ग थे जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य जज रमेश सिन्हा है
छत्तीसगढ़ से कुल सांसद
छत्तीसगढ़ से कुल 16 सांसद चुने जाते है जिसमे से 11 सांसद लोकसभा से और 5 सांसद राज्य सभा से होते है लोक सभा को अस्थायी सदन कहा जाता है और इसका कार्यकाल 5 साल का होता है जबकि राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है और इसका कार्यकाल 6 साल का होता है
छत्तीसगढ़ से विधान सभा की सीट
छत्तीसगढ़ से विधान सभा की कुल 91 सीट है जिसमे से 90 सीट पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा विधयाक चुने जाते है और एक सीट पर एंग्लो इन्डियन विधायक का मनोनय राज्यपाल के द्वारा होता है
छत्तीसगढ़ का रेल जोन
छत्तीसगढ़ राज्य का रेल जोन बिलासपुर में है बिलासपुर रेल जोन की घोषणा 1998 में की गई थी जबकि इसकी स्थापना 2003 में हुई बिलासपुर रेल जोन भारत का 16 वां रेल जोन है बिलासपुर रेल जोन भारत को सबसे अधिक आय देने वाला रेल जोन भी है
छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल का मुख्यालय
छत्तीसगढ़ का राजस्व मंडल का मुख्यालय बिलासपुर में है डिप्टी कलेक्टर से लेकर पटवारी तक के समस्त पद राजस्व विभाग के अंतर्गत आते है जिले का राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी जिला कलेक्टर होता है
छत्तीसगढ़ का शासकीय मुद्रणालय
छत्तीसगढ़ का शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में है यहाँ पर सभी सरकारी दस्तावेजो की छपाई की जाती है राजनांदगांव ही छत्तीसगढ़ का पहला रेल्वे स्टेशन भी है
छत्तीसगढ़ प्रथम ब्रेल प्रेस
छत्तीसगढ़ की प्रथम ब्रेल प्रेस तिफरा बिलासपुर में है यह छत्तीसगढ़ की प्रथम ब्रेल प्रेस है ब्रेल प्रेस में दिव्यांगो अंधजनो के लिए पुस्तकों की छपाई की जाती है ब्रेल लिपि की खोज लूइस ब्रेल नाम के व्यक्ति ने की थी जिसके की अंधजन भी पढ़ सके
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग
छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय छत्तीसगढ़ में तीन संभाग थे जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच संभाग है क्षेत्रफल के आधार पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बस्तर संभाग है जबकि सबसे छोटा संभाग दुर्ग है
छत्तीसगढ़ में कुल जिले
छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें 16 जिले थे मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्व दिशा के 16 जिलो को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले है छत्तीसगढ़ का नवीनतम जिला शक्ति है जो 2022 में बना है
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील
क्षेत्रफल के अनुसार छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील पोड़ी उपरोड़ा है यह कोरबा जिले में आता है यह छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला तहसील है
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड
क्षेत्रफल के अनुसार छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड बिल्हा है बिल्हा विकास खंड इतना अधिक बड़ा है की इसे उत्तरी बिल्हा और दक्षिणी बिल्हा में बांटा गया है बिल्हा विकास खंड बिलासपुर जिले में आता है
छत्तीसगढ़ धान का कटोरा
छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा भी कहा जाता है छत्तीसगढ़ राज्य में अनेको किस्म का धान होता है छत्तीसगढ़ की प्रमुख खाद्यान्न फसल भी धान है जिसमे से धान की कुछ प्रमुख किस्मे दुबराज , एच एम् टी , महामाया , दंतेश्वरी , सफरी , चंद्रहासिनी , जवा फूल आदि है
छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल
छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल 135191 वर्ग जिलो मीटर है छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 2.43% और मध्य प्रदेश के क्षेत्रफल का 30.47% है क्षेत्रफल के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य भारत में 9 वें स्थान पर आता है
भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य
भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य राजस्थान है राजस्थान का क्षेत्रफल लगभग 342,239 km² है राजस्थान के वर्तमान मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा है जो की भारतीय जनता पार्टी से है
छत्तीसगढ़ का नृत्य जातीय म्यूजियम
छत्तीसगढ़ का एक मात्र नृत्यजातीय म्यूजियम जगदलपुर बस्तर में है इसकी स्थापना एंथ्रोपोलाजी सर्वे और इंडिया के द्वारा 1972 में की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य जनजातियो का अध्ययन करना और उनका विकास करना है
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य मंत्री
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय है यह भारतीय जनता पार्टी है छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 में जीते और मुख्य मंत्री बने है विष्णु देव साय के पिता का नाम रामप्रसाद साय और माता का नाम जसमनी देवी साय है यह जशपुर जिले के निवासी है विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल 2023 से 2028 तक का है श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी का स्थान लिया
छत्तीसगढ़ का निर्माण
मध्य प्रांत
मध्य प्रांत को सेन्ट्रल प्रोविंस के नाम से भी जाना जाता है मध्य प्रांत का निर्माण 2 नवम्बर 1962को हुआ था मध्य प्रांत में छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आते थे मध्य प्रांत की राजधानी नागपुर को बनाया गया था और इसमें तीन जिले आते थे रायपुर , बिलासपुर , संबलपुर
मध्य प्रांत में संभाग
मध्य प्रांत में 1862 में पांच संभाग बने जो इस प्रकार से थे नागपुर , छत्तीसगढ़ , सागर , गोदावरी तालूका , जबलपुर
छत्तीसगढ़ स्वतंत्र संभाग
छत्तीसगढ़ को 1862 में स्वतंत्र संभाग बनाया गया था और छत्तीसगढ़ स्वतंत्र संभाग का मुख्यालय रायपुर को बनाया गया था इसमें तीन जिले आते थे बिलासपुर , रायपुर और संबलपुर वर्तमान में संबलपुर ओडिशा में है
डिप्टी कमिश्नर चार्ल्स सी इलियट
छत्तीसगढ़ 1862 में स्वतंत्र संभाग बना और इस समय छत्तीसगढ़ में अंग्रेज सरकार ने चार्ल्स सी इलियट की डिप्टी कमिश्नर के रूप में नियुक्ति की इस प्रकार से चार्ल्स सी इलियट छत्तीसगढ़ के प्रथम डिप्टी कमिश्नर बने
छत्तीसगढ़ का मानचित्र
1905 में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन शुरू हुआ इस समय बंगाल विभाजन हुआ बंगाल विभाजन के समय जो सीमा रेखा खींची गई वही छत्तीसगढ़ में मानचित्र का आधार बनी इसलिए कहा जाता है की छत्तीसगढ़ का मानचित्र 1905 में बना छत्तीसगढ़ के वर्तमान मानचित्र का आकार हिप्पोकेम्पस अर्थात समुद्री घोड़े के समान है 1905 में छत्तीसगढ़ में पांच रियासतों को मिलाया गया था जो इस प्रकार से है कोरिया , चांगभखार , सरगुजा , उदयपुर , जशपुर , उदयपुर को वर्तमान में हम धरमजयगढ़ के नाम से जानते है
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा
पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना सबसे पहले सुन्दर लाल शर्मा ने देखा सुन्दरलाल शर्मा ने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना 1918 में देखा इन्होने 1918 में अपनी पांडुलिपि में इन्होने पृथक छत्तीसगढ़ का नक्शा खींचा
छत्तीसगढ़ महासभा
डॉ खूबचंद बघेल ने 1956 में राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ महासभा नाम का एक संगठन बनाया था इस संगठन को बनाने में दशरथ चौबे ने इनका साथ दिया था इस संगठन का उद्देश्य पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करना था
छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ
छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ का गठन 1967 में खूबचंद बघेल ने राजनांदगांव में किया था इस जिसमे द्वारिका प्रसाद तिवारी उपाध्याक्ष और प्यारेलाल कंवर , रामाधार कश्यप सदस्य थे
मध्य प्रदेश में पृथक छत्तीसगढ़ पर सहमति
मध्य प्रदेश की विधान सभा ने पृथक छत्तीसगढ़ पर 1998 में अपनी सहमति दी और यह बिल पास हुआ इसके बाद मध्य प्रदेश के 16 जिलो को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई
लोकसभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल
पृथक छात्तिस्ग्रह बिल लोकसभा में 25 जुलाई 2000 को आया था और 31 जुलाई 2000 को पास हुआ था
राज्य सभा पृथक छत्तीसगढ़ बिल
राज्य सभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल 3 अगस्त 2000 को आया था और 9 अगस्त 2000 को पास हुआ था
पृथक छत्तीसगढ़ बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को हुआ था राष्ट्रपति के आर नारायणन ने 25 अगस्त 2000 पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बिल पर हस्ताक्षर किये और 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिले के साथ छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना