Cg Gk Chhattisgarh Parvat Pathar Maidan : छत्तीसगढ़ के पर्वत, पठार, मैदान से परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Cg Gk Chhattisgarh Parvat Pathar Maidan – यहाँ पर हमने  छत्तीसगढ़ पर्वत पठार और मैदान से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए है जैसे – छत्तीसगढ़ किस पठार का हिस्सा है , छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है , छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है , छत्तीसगढ़ का कौन सा हिस्सा मैदानी है  आदि जो की छत्तीसगढ़ के आपके सामान्य ज्ञान को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको अधिक से अधिक अंक भी दिलाएगा क्योकि हमने इसमें परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा है

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके 

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

1. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा भौगोलिक भाग कौन सा है   
(A) जशपुर का सामरी पाट
(B) पूर्वी बघेल खंड का पठार
(C) सरगुजा का बेसिन
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) जशपुर का सामरी पाट 

 

2. छत्तीसगढ़ को कितने भौगोलिक भाग, प्राकृतिक प्रदेशो  मे बांटा गया है 
(A) दो
(B) तीन
(C) पांच
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) पांच 

 

3. जशपुर का सामरी पाट किसका हिस्सा है 
(A) छोटा नागपुर
(B) वर्धा पाट
(C) मनाली पाट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) छोटा नागपुर 

 

3. छत्तीसगढ़ के पाट प्रदेशो का क्रम किस ओर है  
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) दक्षिण से पूर्व
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) पूर्व से पश्चिम 

 

4. जशपुर सामरी पाट में मुख्य रूप से कौन सा खनिज पाया जाता है 
(A) चूना पत्थर
(B) बाक्साइड
(C) लोहा
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) बाक्साइड 

 

5. किसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है 
(A) चैतुरगढ़
(B) लाफागढ़
(C) मेनपार्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मेनपार्ट   

 

6. टाइगर पॉइंट जल प्रपात कहाँ है 
(A) चैतुरगढ़
(B) लाफागढ़
(C) मेनपार्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मेनपार्ट   

 

7. फिश पॉइंट जल प्रपात कहाँ है 
(A) चैतुरगढ़
(B) लाफागढ़
(C) मेनपार्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मेनपार्ट   

 

8. मेहता पॉइंट जल प्रपात कहाँ है 
(A) चैतुरगढ़
(B) लाफागढ़
(C) मेनपार्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मेनपार्ट   

 

9. कौन सा जल प्रपात सरगुजा और रायगढ़ के बीच सीमा रेखा बनाता है 
(A) टाइगर पॉइंट
(B) फिश पॉइंट
(C) मेहता पॉइंट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) मेहता पॉइंट    

 

10. मेंनपार्ट में प्रमुख रूप से कौन सा खनिज पाया जाता है 
(A) लोहा
(B) बाक्साइड
(C) अभरख
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) बाक्साइड 

 

11. छत्तीसगढ़ की फूलो की घाटी लोरो घाटी कहाँ है  
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जशपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) जशपुर  

 

12. छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा और बड़ा पाट प्रदेश कौन सा है 
(A) बलरामपुर पाट
(B) जशपुर पाट
(C) कोरिया पाट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) जशपुर पाट   

 

13. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है 
(A) गौरलाटा
(B) बैलाडीला
(C) शिशुपाल
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) गौरलाटा 

 

13. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौर लाटा की ऊंचाई कितनी है 
(A) 1050 मीटर
(B) 1210 मीटर
(C) 1150 मीटर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) 1210 मीटर  

 

14. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौर लाटा की ऊंचाई कितनी है 
(A) 1050 मीटर
(B) 1210 मीटर
(C) 1150 मीटर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) 1210 मीटर  

 

15. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा पाट प्रदेश कौन सा है 
(A) सामरी पाट
(B) पंडरा पाट
(C) कोटमी पाट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) सामरी पाट 

 

16. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जिला कौन सा है 
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) बलरामपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) बलरामपुर 

 

17. लहसुन पाट कहाँ है 
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) बलरामपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) बलरामपुर 

 

18. रिहंद या सिंघरौली बेसिन कहाँ है 
(A) उत्तर में
(B) दक्षिण में
(C) पूर्व में
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) उत्तर में   

 

19. चांगभखार देवगढ की पहाड़ियां कहाँ है  
(A) मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
(B) सुकमा
(C) बलरामपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 

 

20. कैमूर पर्वत श्रृंखला कहाँ है 
(A) मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
(B) सुकमा
(C) बलरामपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 

 

21. रामगढ की पहाड़ियां कहाँ है 
(A) सरगुजा
(B) सुकमा
(C) बलरामपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) सरगुजा 

 

22. बदरगढ़ की चोटी की ऊंचाई कितनी है 
(A) 1176 मीटर
(B) 1150 मीटर
(C) 1440 मीटर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) 1176 मीटर  

 

23. गढ़िया पहाड़ कहाँ है 
(A) कोंडागांव
(B) दंतेवाडा
(C) कांकेर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) कांकेर 

 

24. मालाजकुण्ड की पहाड़ियां कहाँ है 
(A) कोंडागांव
(B) दंतेवाडा
(C) कांकेर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) कांकेर 

 

25. केशकाल की घाटी कहाँ है 
(A) कोंडागांव
(B) दंतेवाडा
(C) कांकेर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) कोंडागांव 

 

26. अबूझमाड़ की पहाड़ियां कहाँ है 
(A) कोंडागांव
(B) दंतेवाडा
(C) नारायणपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) नारायणपुर  

 

27. बैलाडीला की पहाड़ियां कहाँ है 
(A) कोंडागांव
(B) दंतेवाडा
(C) नारायणपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) दंतेवाडा 

 

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

x