Cg Gk Chhattisgarh Pratik Chinh : छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Cg Gk Chhattisgarh Pratik Chinh – यहाँ पर हमने  छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए है जैसे – छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु क्या है , छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी क्या है , छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष क्या है , छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय चिन्ह को कब मान्यता मिली , छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत क्या है आदि जो की छत्तीसगढ़ के आपके सामान्य ज्ञान को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको अधिक से अधिक अंक भी दिलाएगा क्योकि हमने इसमें परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा है

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके 

JOIN WHATS APP GROUP  CLICK HERE TO JOIN 
JOIN TELEGRAM GROUP  CLICK HERE TO JOIN 

1. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु क्या है ? 
(A) सिंह
(B) बाघ
(C) वन भैसा
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) वन भैसा   

 

2. वन भैसा को छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कब बनाया गया  
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

Answer – (B) 2001 

 

3. छत्तीसगढ़ सरकार ने कब वन भैसे पर डाक टिकट जारी किया   
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020

Answer – (C) 2019

 

4. बाणभट्ट की किस रचना में वन भैसे के बारे में कहा गया है ?   
(A) अरनी
(B) बस्तर
(C) दंडकारण्य
(D) कादम्बरी

Answer – (D) कादम्बरी 

 

5. नर और मादा वन भैसे का नाम क्या है ? 
(A) अरना , अरनी
(B) कस्तूरी , मेघ
(C) भैसा , भैंसी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) अरना , अरनी   

 

6. छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी क्या है ?
(A) मोर
(B) बाज
(C) पहाड़ी मैना
(D) सारस

Answer – (C) पहाड़ी मैना 

 

7. पहाड़ी मैना को कहाँ संरक्षण दिया गया 
(A) कांगेर की घाटी बस्तर
(B) नंदन कानन रायपुर
(C) कानन पेंडारी बिलासपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) कांगेर की घाटी बस्तर    

 

8. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष क्या है 
(A) शीशम
(B) साल
(C) सागौन
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) साल 

 

9. किसे साल के वनों का द्वीप कहा जाता है 
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) बस्तर   

 

10. छत्तीसगढ़ के मानचित्र का आकार कैसा है  
(A) हिप्पोकेम्पस समुद्री घोड़ा
(B) डालफिन मछली
(C) स्टार फिश
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) हिप्पोकेम्पस समुद्री घोड़ा    

 

11. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह को कब मान्यता मिली ?  
(A) 4 सितम्बर 2000
(B) 4 सितम्बर 2001
(C) 4 सितम्बर 2002
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) 4 सितम्बर 2001

 

12. छत्तीसगढ़ को कब हर्बल स्टेट घोषित किया गया ?  
(A) 4 जुलाई  2000
(B) 4 जुलाई 2001
(C) 4 जुलाई 2002
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) 4 जुलाई 2001

 

13. छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा की घोषणा कब हुई  ?  
(A) 14 अक्टूबर 2019
(B) 14 अक्टूबर 2020
(C) 14 अक्टूबर 2021
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) 14 अक्टूबर 2020

 

14. छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा किसका बना होता है ?
(A) टसर सिल्क
(B) खादी
(C) टसर सिल्क और खादी
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) टसर सिल्क और खादी 

 

15. छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा की लम्बाई और चौड़ाई कितनी है ?
(A) लम्बाई 84 इंच, चौड़ाई 21 इंच
(B) लम्बाई 84 इंच, चौड़ाई 24 इंच
(C) लम्बाई 84 इंच, चौड़ाई 27 इंच
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) लम्बाई 84 इंच, चौड़ाई 24 इंच 

 

16. छत्तीसगढ़ का आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) विश्वसनीय छत्तीसगढ़
(B) हमर छत्तीसगढ़
(C) गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) गढ़बो नवा छत्तीसगढ़  

 

17. छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत क्या है ?
(A) छत्तीसगढ़ के माटी
(B) अरपा पैरी के धार
(C) छत्तीसगढ़ माता
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (B) अरपा पैरी के धार  

 

18. छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत किसने लिखा 
(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) डॉ नरेंद्र देव वर्मा
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) डॉ नरेंद्र देव वर्मा 

 

19. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का राजपत्र में प्रकाशन कब हुआ 
(A) 18 नवम्बर 2017
(B) 18 नवम्बर 2018
(C) 18 नवम्बर 2019
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) 18 नवम्बर 2019

 

20. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार में कितने नदियों का नाम आता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) 4

 

21. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार में कितने जिलो का नाम आता है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) 7

 

22. छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी को गाने में कितना समय लगता है ?
(A) 6.36 मिनट
(B) 5.36 मिनट
(C) 7.36 मिनट
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (A) 6.36 मिनट 

 

23. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 26 नवम्बर 2008
(B) 27 नवम्बर 2008
(C) 28 नवम्बर 2007
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – (C) 28 नवम्बर 2007

 

24. इनमे से कौन सी योजना छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के द्वारा चलाई जा रही है 
(A) बीजहा
(B) माई कोठी
(C) शब्द संकलन
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer – बीजहा , माई कोठी 

छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

x