Cg Rajya Kab Bna Tha

Cg Rajya Kab Bna Tha – छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से बना था आइये हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है

Cg Rajya Kab Bna Tha

छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवम्बर 2000 को बना था मध्य प्रदेश के 16 जिलो को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था वैसे तो छत्तीसगढ़ के निर्माण के बहुत के कारण थे पर छत्तीसगढ़ के निर्माण का प्रमुख कारण भाषा, जमीन और संस्कृति की पहचान को माना जाता है

छत्तीसगढ़ राज्य प्राचीन समय में दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता था क्योकि छत्तीसगढ़ में कोसली भाषा बोलो जाती थी और यह भारत के दक्षिण हिस्से में था जिसके कारण इसका नाम दक्षिण कोसल पर गया

15 अगस्त 1947 को जब भारत देश आजाद हुआ तो छत्तीसगढ़ राज्य सेन्ट्रल प्रोविंस और बरार का हिस्सा बना बाद में जब 1 नवम्बर 1956 में मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ तो छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राज्य का हिस्सा बना 1 नवम्बर 1956 से लेकर 1 नवम्बर 2000 तक कुल 44 साल छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश का हिस्सा रहा है

क्योकि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्य प्रदेश से हुआ है इसलिए छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य या छत्तीसगढ़ का मूल राज्य मध्य प्रदेश को कहा जाता है मध्य प्रदेश की विधान सभा ने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य को 1998 में सहमती थी थी इस समय मध्य प्रदेश के 16 जिलो को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण की बात कही गई है जिसमें रायपुर , बिलासपुर , बस्तर , दुर्ग आदि जिले प्रमुख थे

पृथक छत्तीसगढ़ बिल लोकसभा में 31 नवम्बर 2000 को और राज्य सभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल 9 अगस्त 2000 को पास हुआ अंत में अगस्त 2000 में राष्ट्रपति के आर नारायणन ने पृथक छत्तीसगढ़ बिल पर हस्ताक्षर किये और इस प्रकार से छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना  

Leave a Comment

x