Chhattisagrh | छत्तीसगढ़ – यहाँ पर हम आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है जैसे – छत्तीसगढ़ राज्य कब बना छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन है , चित्रकोट जलप्रपात कहाँ है , बस्तर में घुमने की जगह बताएं , सिरपुर के इतिहास के बारे में बताएं , छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार के बारे में बताएं आदि
Chhattisagrh | छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य कब बना
छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवम्बर 2000 को बना था छत्तीसगढ़ स्थापना के अनुसार भारत का 26 वां राज्य है छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलो से किया गया था छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का मुख्य कारण भाषा , संस्कृति और जमीन की पहचान थी
छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलो से हुआ था जिसके कारण मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य या मूल राज्य कहा जाता है मध्य प्रदेश की विधान सभा ने 1998 में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य को सहमती दी थी जिसके बाद 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 राज्यों को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के साथ इसकी राजधानी रायपुर को बना गया जिसे बाद में नया रायपुर अटल नगर स्थानातरित किया गया अब छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर अटल अगर है , रायपुर नगर को कलचुरी वंश के राजा रामचंद्र देव ने बसाया था तथा राजा ब्रम्हदेव ने इसे अपनी राजधानी बनाया था रायपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और विकसित नगर है यहाँ विभिन्न प्रशासनिक भवन और मंत्रालय है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन है
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय है यह छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्य मंत्री है इनके पहले अजीत जोगी , रमन सिंह , भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री रह चुके है विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के बगियाँ गाँव के रहने वाले है इन्होने 10 वीं तक इ पढ़ाई की है और यह लोकसभा सदस्य भी रह चुके है श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली और इनका कार्यकाल 2028 तक होगा यह भारतीय जनता पार्टी से है
चित्रकूट जल प्रपात कहाँ है
चित्रकूट जल प्रपात बस्तर संभाग के जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 34 किलो मीटर की दूरी पर है यह भारत का सबे चौड़ा जल प्रपात है जिसके कारण इसे भारत का न्याग्रा वाटरफाल भी कहा जाता है इसकी चौड़ाई लगभग 300 फीट और ऊंचाई 90 फीट है चित्रकूट जल प्रपात इन्द्रावती नदी पर है इन्द्रावती नदी बस्तर की जीवन रेखा भी कही जाती है
छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत
छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार है इसके लेखक डॉ नरेन्द्र देव वर्मा है छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का राजपत्र में प्रकाशन 18 नवम्बर 2019 में हुआ था इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल थे छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार शासकीय कार्यक्रम की शुरुवात में गाया जाता है छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत में चार नदियों के नाम – महानदी, अरपा , पैरी और इन्द्रावती नदी का नाम आता है जबकि छत्तीसगढ़ के सात जिलो का नाम आता है – दुर्ग , रायपुर , बिलासपुर , राजनांदगांव , बस्तर , रायगढ़ , सरगुजा यदि छत्तीसढ़ के राजकीय गीत को वाद्य यंत्रो के साथ गाया जाता है तो इसमें 6 मिनट 36 सेकण्ड का समय लगता है जबकि इसकी मानकीकृत रूप गाने पर 15 सेकण्ड का समय लगता है इसकी कुछ लाइन इस प्रकार से है –
अरपा पइरी के धार महानदी हे अपार,
इन्द्राबती ह पखारय तोर पइँया।
महूँ पाँव परँव तोर भुइँया,
जय हो जय हो छत्तिसगढ़ मइया॥
छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह को 4 सितम्बर 2001 को मान्यता मिली छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतीक चिन्ह गोलाकार है जिसमे 36 गढ़ , धान की बालियाँ , अशोक स्तम्भ , ऊर्जा का प्रतीक , नदियों का प्रतीक , आदि है