Physics GK, Physics GK In Hindi, Physics GK Question, भौतिक विज्ञान, भौतिक सामान्य ज्ञान, भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी, Physics GK Hindi, भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल, Physics GK in Hindi, Physics gk pdf, Physics GK Questions with answers, Physics gk questions, Physics gk with answers pdf, Physics GK Questions with Answers PDF, Physics GK Questions for Class 10, Physics GK Questions for Class 8
Physics GK Questions in Hindi for Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Physics GK In Hindi के साथ 100+ भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर PDF में डाउनलोड करें। भौतिक सामान्य ज्ञान, Physics GK क्विज, और कक्षा 8-10 के लिए Physics GK सवाल-जवाब, सब कुछ एक ही जगह पर।
1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
(A) उत्तल दर्पण में
(B) समतल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण में
(D) इनमें से सभी
2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
(A) समतल, उत्तल, अवतल
(B) समतल, अवतल
(C) उत्तल-अवतल
(D) समतल, उत्तल
3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) सीधा और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
(D) सभी कथन सत्य है
6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
(A) आभासी और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) सीधा और आभासी
(D) वास्तविक
7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
(A) परितारिका
(B) पुतली
(C) लेंस
(D) पक्ष्माभि पेशियाँ
8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
(A) गोलाकार
(B) घनाकार
(C) अण्डाकार
(D) चपटा
9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) मिट्टी
(C) प्लास्टिक
(D) काँच
12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अन्य
13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
(A) मीटर
(B) (मीटर)2
(C) डयोप्टर
(D) अन्य
14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन और अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
16. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) द्वारक
(D) इनमें से कोई नहीं
17. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
19. हीरा का अपवर्तनांक है ?
(A) 1.77 है
(B) 1.47 है
(C) 1.44है
(D) 2.42 है
20. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
21. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
(A) समांतर प्रकाशपुंज
(B) संसृत प्रकाशपुंज
(C) अपसृत प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है
22. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
23. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
24. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2.5 m
(D) 3 m
25. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
26. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
27. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
28. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
29. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
30. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
31. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
(A) ओम -मीटर
(B) ओम /मीटर
(C) मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
32. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर
33. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) द्विफोकस लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
34. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) द्विफोकस लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
35. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
36. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
37. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
38. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?
(A) पीतबिंदु
(B) अंधबिंदु
(C) निकटबिंदु
(D) दूरबिंदु
39. मानव-नेत्र में होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
40. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) पीला
41. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
(A) 2 मिनट
(B) 1 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 3 मिनट
42. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
(D) सभी कथन सत्य है
43. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
(A) लाल
(B) काला
(C) पीला
(D) नीला
44. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) आइरिस
(D) पुतली
45. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
(A) न्यूटन
(B) टेसला
(C) एम्पीयर
(D) मीटर
46. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
47. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
(A) स्थायी चुम्बक
(B) नाल चुम्बक
(C) विद्युत चुम्बक
(D) सामान्य छड़ चुम्बक
48. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
(A) हाथ और पैर
(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
49. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहे
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
50. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(A) मैक्सवेल ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) फैराडे ने
(D) एम्पियर ने
51. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
(A) क्रोमियम
(B) सिलिकन
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
52. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेशीय ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
53. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
(A) कोयला
(B) परमाणु
(C) जल
(D) सूर्य
54. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोल
55. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?
(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्द्रमा
(D) कोयला
56. डेनमार्क को कहा जाता है ?
(A) उद्योगों का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
57. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
58. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
(A) विद्युत ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(D) ताप ऊर्जा में
59. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?
(A) LPG
(B) बायोगैस
(C) CNG
(D) कोयला
60. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?
(A) स्टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्ती
अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर
इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर