भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर Geography GK Questions in Hindi for Competitive Exams

Geography GK, Geography GK In Hindi, Geography Quiz In Hindi, भूगोल सामान्य ज्ञान, भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Geography In Hindi, india, भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान, Bharat GK In Hindi, Geography GK Questions in Hindi, Geography gk with answers, 15 mcq on Indian Geography, Indian Geography Questions and Answers PDF, World Geography GK Questions, Indian Geography General Knowledge questions & Answers, 1000+ GK Questions & Answers on Indian Geography

Geography GK Questions in Hindi for Competitive Exams – भारत और विश्व भूगोल से जुड़े 1000+ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर, Geography GK In Hindi, Indian Geography MCQ, PDF डाउनलोड में उपलब्ध, भूगोल प्रश्नोत्तरी और Quiz के साथ तैयार करें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल से जुड़ी हर जानकारी।

1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हेरोडोटस
(C) हिप्पार्कस
(D) हिकैटियस

2. भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) हेरोडोटस
(B) हिकैटियस
(C) हिप्पार्कस
(D) इरैटोस्थनीज

3. मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?
(A) कार्ल रिटर
(B) जीन ब्रून्श
(C) हम्बोल्ट
(D) हिप्पार्कस

4. भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्धान कौन है ?
(A) हेटनर
(B) जीन ब्रून्श
(C) एच. एच. बैरोज
(D) इरैटोस्थनीज

5. भू-आकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) पेशल
(B) डेविस
(C) पेंक
(D) इनमें से कोई नहीं

6. भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है, ऐसा किसने कहा था ?
(A) वारेनियस
(B) टेलर
(C) काण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

7. सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्धान को है ?
(A) कॉपरनिकस
(B) केप्लर
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं

8. सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) पुच्छल तारा
(D) ये सभी

9. भूलोग भूतल का अध्ययन है ऐसा किसने कहा था ?
(A) वारेनियस
(B) टेलर
(C) काण्ट
(D) कार्ल रिटर

10. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 8

11. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
(A) पुच्छल तारा
(B) ग्रह
(C) उपग्रह
(D) ये सभी

12. ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया ?
(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं

13. नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 21 जून
(C) 21 जुलाई
(D) 21 मार्च

14. सौरमण्डल की खोज किसने की ?
(A) कॉपरनिकस
(B) आर्यभट्ट
(C) कार्ल रिटर
(D) केप्लर

15. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) सूर्य

16. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(A) पेरिजी
(B) अपसौर
(C) उपसौर
(D) अपोजी

17. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
(A) उपसौर
(B) अपोजी
(C) अपसौर
(D) पेरिजी

18. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल है ?
(A) 97
(B) 81
(C) 95
(D) 89

19. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 4
(D) 7

20. ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
(A) उल्का
(B) अभिनव तारा
(C) धूमकेतु
(D) ये सभी

21. निम्नलिखित में से कोन एक तारा है ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा

22. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?
(A) 3-8
(B) 8-3
(C) 7-4
(D) 9-3

23. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
(A) बुद्ध
(B) प्लूटो
(C) वरुण
(D) वृहस्पति

24. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?
(A) बुद्ध
(B) प्लूटो
(C) वृहस्पति
(D) शुक्र

25. किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुद्ध
(D) वृहस्पति

26. बुद्ध सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है ?
(A) 90 दिन
(B) 88 दिन
(C) 75 दिन
(D) 87 दिन

27. सौरमण्डल का अत्यधिक तीव्र ग्रह कौन है ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) बुद्ध

28. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) चन्द्रमा
(D) मंगल

29. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है ?
(A) पृथ्वी और शनि
(B) शुक्र और बुद्ध
(C) वृहस्पति और बुद्ध
(D) मंगल और शनि

30. किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?
(A) पृथ्वी
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) चन्द्रमा

31. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?
(A) चन्द्रमा
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) मंगल

32. पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) अप्रैल
(D) इनमें से कोई नहीं

33. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(A) स्वेस
(B) डेली
(C) होम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

34. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
(A) सीमा
(B) निफे
(C) सियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

35. भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की आवश्यकता है ?
(A) निफे
(B) सीमा
(C) सियाल
(D) ये सभी

36. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ?
(A) प्लेट विवर्तनिकी
(B) अप्राकृतिक साधन
(C) ज्वालामुखी क्रिया
(D) भूकम्प विज्ञान

37. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है ?
(A) 40 %
(B) 45 %
(C) 68 %
(D) 90 %

38. स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?
(A) 110 किमी.
(B) 155 किमी.
(C) 200 किमी
(D) 100 किमी.

39. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) लौह
(B) क्रोमियम
(C) एलुमिनियम
(D) पोटैशियम

40. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 30.1
(B) 28.4
(C) 29.2
(D) 38.7

41. पृथ्वी ग्रह की संरचना में प्रावार के नीचे क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ?
(A) लौह
(B) एलुमिनियम
(C) पोटैशियम
(D) क्रोमियम

42. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?
(A) निफे
(B) सीमा
(C) सियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

43. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है ?
(A) 70
(B) 90
(C) 160
(D) 180

44. देशान्तरों की संख्या कितनी है ?
(A) 60
(B) 360
(C) 180
(D) 90

45. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) सिंगापुर
(B) मनीला
(C) जकार्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

46. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) जायरे
(B) चीन
(C) भारत
(D) ये सभी

47. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?
(A) 180º
(B) 120º
(C) 270º
(D) 90º

48. ग्रीनविच किस देश में है ?
(A) यूं. के.
(B) हॉलैंड
(C) यू. एस. ए.
(D) भारत

49. एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?
(A) 7 मिनट
(B) 0 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 1 मिनट

50. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1955
(B) 1896
(C) 1997
(D) 1884

51. भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

52. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?
(A) 80 %
(B) 75 %
(C) 95 %
(D) 68 %

53. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ?
(A) परतदार चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) अजैव चट्टान
(D) इनमें से कोई नहीं

54. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) स्लेट
(C) संगमरमर
(D) स्फटिक

55. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) स्लेट
(C) संगमरमर
(D) स्फटिक

56. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ?
(A) जापान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भारत

57. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है ?
(A) एण्डीज
(B) अलास्का
(C) हिमालय
(D) इनमें से कोई नहीं

58. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
(A) किलायू
(B) फ्यूजीयाम
(C) कोटोपैक्सी
(D) इनमें से कोई नहीं

59. कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) इक्वाडोर

60. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है ?
(A) 30 %
(B) 80 %
(C) 78 %
(D) 50 %

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

Leave a Comment

x