रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर | Railway GK Questions in Hindi for Competitive Exams

Rail GK In Hindi, Railway GK, Railway GK In Hindi, रेलवे सामान्य ज्ञान, Railway GK In Hindi, Railway Question,
Rail General Awareness, Rails GK Question, Rails GK Quiz, Railway GK Questions in Hindi, Railway GK Questions in Hindi PDF, Indian Railways questions and answers PDF, Railway General Knowledge PDF

Railway GK Questions in Hindi for Competitive Exams – रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे सटीक Railway GK In Hindi, रेलवे सामान्य ज्ञान सवाल-जवाब, Rail General Awareness, और Indian Railways GK PDF. तैयार करें रेलवे की परीक्षाओं के लिए Rail GK Questions, क्विज और PDF फॉर्मेट में नोट्स।

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858

2. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1898
(C) 1955
(D) 1960

3. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस

4. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) थार एक्सप्रेस
(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

5. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?
(A) जॉर्ज ऑरेवल
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य

6. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1915
(B) 1903
(C) 1899
(D) 1905

7. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
(A) 44 किमी
(B) 34 किमी
(C) 24 किमी
(D) 36 किमी

8. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

9. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(A) इलाहाबाद में
(B) हाजीपुर में
(C) चेन्नई में
(D) गोरखपुर में

10. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) अन्य

11. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
(A) जॉर्ज स्टीफेंसन
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य

12. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
(A) राष्ट्र की जीवन रेखा
(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
(C) राष्ट् सेवा की रोड
(D) अन्य

13. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) छटा
(C) चौथा
(D) सातवाँ

14. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) जॉन मथाई
(B) लार्ड डलहौजी
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य

15. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

16. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?
(A) 19 अप्रैल, 1854 को
(B) 16 अप्रैल, 1853 को
(C) 16 अप्रैल, 1859 को
(D) 26 अप्रैल, 1856 को

17. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(A) 1899 में
(B) 1997 में
(C) 1924 में
(D) 1935 में

18. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
(A) परिवहन उपकरण
(B) भारतीय रेल
(C) पर्यटक उपकरण
(D) वित्तीय उपकरण

19. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

20. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) अन्य

21. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
(A) 1815
(B) 1825
(C) 1835
(D) 1855

22. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

23. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) हाजीपुर में
(B) गया में
(C) राँची में
(D) पटना में

24. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ?
(A) फेयरी क्वीन
(B) अन्तिम सितारा
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
(A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
(B) कर्नाटक एक्सप्रेस
(C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?
(A) वाराणसी
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) कपूरथला

27. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
(A) हुबली
(B) अहमदाबाद
(C) बिलासपुर
(D) हाजीपुर

28. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?
(A) पूर्व-उत्तर रेलवे
(B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
(C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व-मध्य रेलवे

29. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?
(A) बंगलौर और मैसूर
(B) चेन्नई और मैसूर
(C) चेन्नई और बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं

30. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?
(A) बंगलौर
(B) कानपुर
(C) चित्तरंजन
(D) चेन्नई

31. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?
(A) वायु सेवा
(B) रेलवे
(C) बस
(D) नौ परिवहन सेवा

32. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
(A) 1925 ई.
(B) 1926
(C) 1927 ई.
(D) 1828 ई.

33. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
(A) सदभावना एक्सप्रेस
(B) सदा-ए-सरहद
(C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस

34. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) बिहार में
(C) झारखण्ड में
(D) उत्तर प्रदेश में

35. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में

36. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
(A) नगालैंड
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) मणिपुर

37. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड बैंटिक

38. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
(A) मुम्बई – दिल्ली
(B) दिल्ली – थाणे
(C) मुम्बई – पुणे
(D) मुम्बई – थाणे

39. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
(A) पंजाब और तमिलनाडु
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(C) पश्चिम बंगाल और पंजाब
(D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

40. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?
(A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
(B) बंधन एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्सप्रेस
(D) महाराजा एक्सप्रेस

41. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
(A) ग्वालियर और लखनऊ
(B) ग्वालियर और गोंडा
(C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
(D) वालियर और इंदौर

42. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) गोरखपुर
(B) हाजीपुर
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

43. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) कोलकाता
(C) बिलासपुर
(D) जबलपुर

44. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 17
(C) 13
(D) 18

45. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?
(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) विधान सभा

46. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जॉन मथाई
(C) आसफ अली
(D) इनमे से कोई नहीं

47. देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है ?
(A) पश्चिमी मध्य रेलवे
(B) उत्तरी मध्य रेलवे
(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे

48. रेल कोच कारखाना कहा स्थित है ?
(A) पटियाला
(B) पैराम्बुर
(C) चितरंजन
(D) कपूरथला

49. मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कहा स्थित है ?
(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई विटी
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी

50. रेल मे आमदनी का बड़ा जरिया है ?
(A) पैसेंजर भाड़ा
(B) आरक्षित भाड़ा
(C) माल भाड़ा
(D) अन्य

51. भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन किस वर्ष चली ?
(A) 3 फरवरी 1929
(B) 3 फरवरी 1928
(C) 3 फरवरी 1925
(D) 3 फरवरी 1930

52. रेलवे के लिए व्हील्स और एक्सेल का उत्पादन किया जाता है ?
(A) बंगलुर
(B) देहरादून
(C) भोपाल
(D) रांची

53. सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बिच चली थी ?
(A) मुंबई से कोलकत्ता
(B) मुंबई से बड़ोदा
(C) मुंबई से हैदराबाद
(D) मुंबई से दिल्ली

54. रेलवे के किस जोन को ‘ब्लू चिप’ कहा जाता है ?
(A) दक्षिण पूर्व मध्ये रेलवे
(B) दक्षिण मध्य रेलवे
(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
(D) दक्षिण पश्चिम रेलवे

55. टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका

56. भारतीय रेल मे कितने डिवीज़न है ?
(A) 68
(B) 67
(C) 75
(D) 80

57. भारत मे मेट्रो रेल सेवा कबसे सुरु हुई ?
(A) वर्ष 1984
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1999
(D) वर्ष 1991

58. रेल कर्मचारी बिमा योजना किस वर्ष सुरु हुई ?
(A) वर्ष 1980
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1977
(D) वर्ष 1978

59. निम्न मे से विद्युत इंजीने कहा निर्माण किये जाते है ?
(A) लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन
(B) लोकोमोटिव वर्क्स जमशेदपुर
(C) लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला
(D) लोकोमोटिव वर्क्स वारणसी

60. सर्वप्रथम तत्काल सेवा कबसे सुरु हुई ?
(A) 21 अक्टूबर 1997
(B) 20 दिसंबर 1997
(C) 25 नवंबर 1997
(D) 22 जनवरी 1997

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

x