Adeo Mock Test 2025| छत्तीसगढ़ का निर्माण – यहाँ पर Adeo Mock Test के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के निर्माण टॉपिक से सम्बंधित Mock Test दिया गया है जिसमे की Adeo में पूर्व में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा गया है इसलिए इसे अवश्य हल करें
Adeo Mock Test 2025 | छत्तीसगढ़ का निर्माण
नियमित अपडेट के लिए हमारा व्हाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपको सभी नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का pdf भेजा जा सके
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कब हुआ था ?
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को हुआ था
Que. छत्तीसगढ़ का पृथक मानचित्र कब खींचा गया था ?
छत्तीसगढ़ राज्य का पृथक मानचित्र 1905 में खींचा गया था
Que. मध्य प्रांत का गठन कब हुआ था ?
व्याख्या- छत्तीगसढ़ राज्य का निर्माण 2 नवम्बर 1861 में हुआ था मध्य प्रांत में छत्तीगसढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आते थे
Que. मध्य प्रांत की राजधानी क्या थी ?
व्याख्या – मध्य प्रांत की राजधानी नागपुर को बनाया गया था
Que. छत्तीसगढ़ को कब स्वतंत्र संभाग बनाया गया था ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ को 1862 में स्वतंत्र संभाग बनाया गया था इस समय इसका मुख्यालय रायपुर था
Que. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब हुआ था ?
व्याख्या – भाषा का आधार पर राज्यों का पुनर्गठन 1905 में हुआ था इस समय कोरिया , सूरजपुर , सरगुजा , उदयपुर , और जशपुर इन पांच रियासतों को छत्तीगसढ़ में मिलाया गया था
Que. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना सबसे पहले किसने देखा था ?
व्याख्या – पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना सबसे पहले सुन्दर लाल शर्मा ने 1918 में देखा था
Que. त्रिपुर कांग्रेस अधिवेशन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग कब रखी गई ?
व्याख्या – त्रिपुर कांग्रेस अधिवेशन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग 1924 ने रखी गई थी
Que. भारत कब आजाद हुआ था ?
व्याख्या – भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था
Que. छत्तीसगढ़ महासभा का गठन कब हुआ था ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ महासभा का गठन 1956 में बैरिस्टर छेदीलाल और खूब चंद बघेल ने किया था
Que. छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ का गठन कब हुआ था ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ का गठन 1967 में खूब चंद बघेल ने किया था
Que. छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का गठन किसने किया था ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का गठन श्री शंकर गुहा नियोगी ने किया था
Que. मध्य प्रदेश की विधान सभा में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बिल कब पास हुआ ?
व्याख्या – मध्य प्रदेश की विधान सभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल मध्य प्रदेश की विधान सभा में 1998 में पास हुआ था
Que. लोकसभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल कब पास हुआ ?
व्याख्या – लोकसभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल 31 जुलाई 2000 को पास हुआ था
Que. राज्य सभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल कब पास हुआ था ?
व्याख्या – राज्य सभा में पृथक छत्तीसगढ़ बिल 9 अगस्त 2000 को पास हुआ था
Que. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ है ?
व्याख्या – छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार हुआ है
इन्हें भी पढ़ें -
छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय
छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिले
छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह
छत्तीसगढ़ का नामकरण
छत्तीसगढ़ का निर्माण
छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्ति
छत्तीसगढ़ में संचार
छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क