छात्रावास अधीक्षक पद के लिए कंप्यूटर की कौन सी पुस्तक पढ़ें | best computer book for hostel warden | books for hostel warden
नमस्कार मित्रो मेरा नाम आलोक कुमार है जैसा की आप जानते ही है की छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती होना है और इसकी परीक्षा संभवतः अगस्त माह में ली जायेगी
जैसा की हम सभी जानते है की छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में कंप्यूटर विषय में 50% अंक लाने अनिवार्य होते है अब सभी के मन में यह सवाल आता है की कौन सी ऐसी पुस्तक पढ़ी जाय की हमें आसानी से छात्रावास अधीक्षक के एग्जाम में 50% से अधिक अंक मिल जाय
सभी लोगो की इसके बारे में राय अलग अलग हो सकती है पर यहाँ मै आपको अपने मन की बात बतलाता हूँ और यह मै अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूँ क्योकि हाल में छत्तीसगढ़ में आयोजित आई टी आई में कंप्यूटर प्रशिक्षक और ट्रेनिंग आफिसर की भर्ती परीक्षा मैंने पास की और मेरिट में भी अपना स्थान बनाया
देखिये मित्रो आज से लगभग चार पांच साल के पहले ऐसा होता था की आप कोई भी एक पुस्तक लेकर कंप्यूटर विषय को पढ़ लीजिये उसमे से 50 से 60% तक प्रश्न आ जाते थे पर अब ऐसा बिलकुल नहीं है और जिन्होंने पहले और अब परीक्षा दी होगी वह मेरी बात से सहमत होंगे
वर्तमान में सरकारी विभाग भी भर्ती परीक्षा का पेपर सेट करते समय इन्टरनेट और बहुत से साधनों का उपयोग करते हुए एग्जाम का पेपर सेट करते है जबकि कुछ समय पहले ऐसा नहीं था क्योकि उस समय कोई भी एक या दो अच्छे राइटर की पुस्तक ली जाती थी और उससे प्रश्न सेट किये जाते है पर आज समय बदल चुका है
इसका प्रभाव आपने पी एस सी जैसी भर्ती परीक्षा में भी देखा ही होगा इसलिए यदि अब आपको छात्रावास भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करनी है तो आप किसी भी एक या दो पुस्तक के ऊपर निर्भर ना रहे आप अनेको स्रोतों से प्रश्नों को इकट्ठा करे और उन्हें पढ़े हाँ एक बात का ध्यान अवश्य रखे के यह जरुर जांच लें की वह जानकारी सही है या नहीं
मै लगता आपके लिए पढ़ाई से सम्बंधित जानकारियाँ लाता रहूंगा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और प्रतियोगी परीक्षाओ से संबधित अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये जिससे की जैसे ही मै कोई नई जानकारी लाऊंगा ग्रुप के माध्यम से आपको प्राप्त हो जायेगी अभी के लिए मे आपसे विदा लेता हु
आपका अपना आलोक कुमार