जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर | Biology GK Questions in Hindi for Competitive Exams

Biology Gk, Biology Gk In Hindi, Biology In Hindi, Biology General Knowledge, जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान, जीव विज्ञान जीके, Biology GK Questions, जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल, Biology GK in Hindi, 100 Biology questions and answers, Biology gk with answers, Biology GK questions in English, Biology gk with answers pdf, Biology GK Questions PDF, Biology GK Questions Class 7, Biology general knowledge quiz

Biology GK Questions in Hindi for Competitive Exams – जीव विज्ञान से जुड़े 100+ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में PDF के साथ पाएं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Biology GK In Hindi, जीव विज्ञान क्विज, कक्षा 7 के Biology सवाल-जवाब, और Biology GK के सम्पूर्ण नोट्स।

1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(A) लार ग्रंथि
(B) थायरॉइड
(C) यकृत
(D) आमाशय

2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है

3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) सेरीब्रम
(B) थायरायड
(C) सेरिबेलम
(D) इनमें से कोई नहीं

4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) सेरिबेलम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) पिट्यूटरी

5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार

6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टाइलिन
(D) कइमोट्रिप्सिन

7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) प्रश्वास
(D) निःश्वसन

8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) सूक्रोज

9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
(A) किण्वन
(B) विसरण
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण

10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
(A) विघटन
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) संश्लेषण

11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) प्रोटीन

12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160

13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड

14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
(A) ऑप्टिक पालि
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?
(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड

16. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
(B) ग्लूकागन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) इंसुलिन के कारण

17. ऑक्सीजन है ?
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन

18. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) सभी

19. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
(A) परजीवी
(B) स्वपोषी
(C) मृतजीवी
(D) परासरणी

20. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
(A) 78 %
(B) 21 %
(C) 4 %
(D) 0.03 %

21. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
(A) हेलियोफाइट्स
(B) थीयोफाइट्स
(C) सियोकाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

22. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
(A) फेफड़ा
(B) नाक
(C) ट्रैकिया
(D) क्लोम

23. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?
(A) डायरिया
(B) टी बी
(C) निमोनिया
(D) (B) और (C) दोनों

24. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
(A) हाइपोटेंशन
(B) पक्षाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं

25. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?
(A) ऐमीनो अम्ल
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) अमोनिया

26. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?
(A) अवशोषण
(B) वाष्पोत्सजर्न
(C) उत्सर्जन
(D) प्रकाश-संश्लेषण

27. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ?
(A) पत्ती
(B) हरितलवक
(C) स्टोमाटा
(D) जड़

28. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ?
(A) जड़
(B) रंध्र
(C) टहनी
(D) तना

29. फेफड़ा का आकार होता है ?
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) शंक्वाकार
(D) अंडाकार

30. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन

31. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर

32. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
(A) एसीरीयन्स
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) बैबिलोनियन

33. ‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने

34. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस

35. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) डार्विन
(C) पुरकिन्जे
(D) अरस्तू

36. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगाली

37. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी

38. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी

39. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) झाड़ियों के अध्ययन से
(D) वृक्षों के अध्ययन से

40. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) फिनोलॉजी
(C) एन्थोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

41. वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ?
(A) ओलेरिकल्चर
(B) हॉट्रीकल्चर
(C) एग्रीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर

42. स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) परागकण
(B) बीज
(C) फल
(D) पत्ती

43. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) घासों का
(B) फलों का
(C) फसलों का
(D) तेल बीजों का

44. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का

45. पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) वर्गीकरण

46. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ?
(A) एंग्लर
(B) लीनियस
(C) अरस्तू
(D) लैमार्क

47. सूक्ष्मजीव मिलते हैं ?
(A) रेतली मिट्टी में
(B) लवण युक्त पानी में
(C) दलदल भूमि में
(D) इन सभी में

48. विषाणु वृद्धि करता है ?
(A) जीवित कोशिका में
(B) चीनी के विलयन में
(C) मृत शरीर में
(D) पानी में

49. साबूदाना किससे बनाया जाता है ?
(A) पाइनस
(B) सेड्रस
(C) जूनीपेरस
(D) साइकस

50. फलों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) फिनोलॉजी
(B) पोमोलॉजी
(C) एग्रेस्टोलॉजी
(D) एन्थोलॉजी

51. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ?
(A) डार्विन
(B) थियोफ्रेस्ट्स
(C) लीनियस
(D) हिप्पोक्रेटस

52. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुई पश्चाार
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रॉबर्ट हुक

53. जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ?
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) टेरिफाइट्स
(C) आवृतबीजी
(D) अनावृतबीजी

54. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ?
(A) सर्पिल
(B) गोल
(C) छड़ रूपी
(D) कौमा रूपी

55. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ?
(A) वाईब्रियो
(B) गोलाणु
(C) दण्डाणु
(D) स्पाइरिला

56. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ?
(A) पीलिया
(B) तपेदिक
(C) चेचक
(D) ये सभी

57. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ?
(A) एशररीशिया कोलाई
(B) कोरीनो बैक्टीरियम
(C) वाइब्रियो कौलेरी
(D) इनमें से कोई नहीं

58. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है ?
(A) आवृत्तबीजियों में
(B) कवकों में
(C) विषाणुओं में
(D) जीवाणुओं में

59. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ?
(A) माइकोप्लाज्मा
(B) यीस्ट
(C) विषाणु
(D) जीवाणु

60. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?
(A) पेचिस
(B) हैजा
(C) चेचक
(D) इनमें से कोई नहीं

 

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

Leave a Comment

x