Economics GK In Hindi, Economics GK, Economics in hindi, अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान, Indian Economy Quiz, Economics gk pdf, Economics gk questions, Economics GK Questions in Hindi, General Knowledge in Economics Current Affairs, Indian Economy questions and answers PDF, Economics GK Questions in English, Indian Economy MCQ PDF
Economics GK Questions in Hindi for Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और Economics GK, हिंदी में भारतीय अर्थव्यवस्था क्विज़ और MCQ PDF। अर्थव्यवस्था से संबंधित नवीनतम करेंट अफेयर्स, प्रश्नोत्तरी, और उत्तर सहित PDF से अपनी तैयारी करें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में Economics GK के प्रश्न उपलब्ध।
1. भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक
2. भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 58.9%
(D) अन्य
3. राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 17.5 %
(B) 17.9 %
(C) 20 %
(D) अन्य
4. GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 13
5. ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 4
(B) 9
(C) 7
(D) 3
6. GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) लक्जमबर्ग
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) क़तर
(D) अन्य
7. भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
8. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
9. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों
(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
10. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?
(A) सामान्य रहती है
(B) तीव्र हो जाती है
(C) मंद हो जाती है
(D) कुछ भी नहीं होता है
11. आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?
(A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) आर्थिक कल्याण का आधार
(D) इनमें से सभी
12. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 126
(B) 127
(C) 129
(D) 128
13. पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
(A) प्रो. अमर्त्य सेन ने
(B) महबूब-उल-हक ने
(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र को
(B) सेवा क्षेत्र को
(C) औद्योगिक क्षेत्र को
(D) इनमें से कोई नहीं
15. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?
(A) अनार्थिक
(B) आर्थिक
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
16. इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?
(A) कॉपरेटिव बैंक
(B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
17. राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) उपराष्ट्रपति
18. किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?
(A) मोबाइल फोन
(B) कैलकुलेटर
(C) कंप्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
19. व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?
(A) 1975 में
(B) 1966 में
(C) 1969 में
(D) 1980 में
20. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई. एम. एक.
(C) यू. एन. ओ.
(D) इनमें से कोई नहीं
21. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 15 सितम्बर 1950
(C) 15 अक्टूबर 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
22. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) नालंदा
(B) पटना
(C) शिवहर
(D) गया
23. लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) रूस
(D) चीन
24. निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
25. भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?
(A) नीति आयोग
(B) राष्ट्रिय विकास परिषद
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(D) इनमें से कोई नहीं
26. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?
(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
(D) 1 जनवरी से31 दिसंबर तक
27. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?
(A) प्रो. केन्स
(B) माल्थस
(C) अमर्त्य सेन
(D) दादा भाई नौरोजी
28. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?
(A) 1920-30
(B) 1929-33
(C) 1918-25
(D) 1998-2009
29. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
30. गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
(A) रैगनर नर्क्स
(B) प्रो. फिशर
(C) प्रो. केन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
31. अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) मौर्य सिकंदर
(C) चाणक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
32. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1948
(D) 1960
33. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?
(A) वस्तु मुद्रा
(B) साख-मुद्रा
(C) पत्र-मुद्रा
(D) चेक
34. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?
(A) 10 रूपये का नोट
(B) चेक
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से सभी
35. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
(A) धात्विक मुद्रा
(B) पत्र-मुद्रा
(C) सिक्के
(D) इनमें से सभी
36. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?
(A) माध्यम
(B) मापन
(C) भुगतान
(D) लेखन एवं संपादन
37. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) पीतल
(D) चाँदी और सोना
38. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?
(A) विश्वास
(B) शिक्षा
(C) चुकाने की क्षमता
(D) ऋण की अवधि
39. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) रुपया
(B) डॉलर
(C) टका
(D) दीनार
40. किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?
(A) केन्स
(B) मार्शल
(C) पीगू
(D) क्राउथर
41. निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?
(A) ए. टी. एम.
(B) कागजी नोट
(C) चेक
(D) ड्राफ्ट
42. किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
(A) क्राउथर
(B) ट्रेस्कॉट
(C) पीगू
(D) मार्शल
43. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1985
(B) 1975
(C) 1990
(D) 2011
44. सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?
(A) आर. जी. सरैया
(B) मेक्लेगन
(C) होरेश
(D) चेम्सफोर्ड
45. भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलोर
46. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
47. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904 ई.
(B) 1907 ई.
(C) 1905 ई.
(D) 1920 ई.
48. इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
(A) पटना
(B) कानपुर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
49. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
50. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
51. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?
(A) 1995
(B) 1990
(C) 2000
(D) 1997
52. एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?
(A) कृषि द्वारा
(B) उद्योगों द्वारा
(C) सेवाओं द्वारा
(D) तीनों द्वारा
53. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
(A) कंप्यूटर हार्डवेयर
(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
54. आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?
(A) जुलाई , 1980
(B) जुलाई , 1992
(C) जुलाई , 1991
(D) जुलाई, 1995
55. पारले ग्रुप के ‘थम्स अप’ नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया था ?
(A) नोकिया
(B) रिबॉक
(C) एल. जी.
(D) कोका-कोला
56. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) नोकिया
(B) डाबर
(C) सैमसंग
(D) इनमें से कोई नहीं
57. भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?
(A) 1991
(B) 1980
(C) 1992
(D) 1996
58. उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जार्ज बुश
(C) रॉल्फ नादर
(D) मेक्लेगन
59. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
60. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इंगलैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर
इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर