हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर | Hindi Grammar GK Questions in Hindi for Competitive Exams

Hindi Grammar MCQ, Mcq Of Hindi Grammar, Mcq On Hindi Grammar, Hindi Grammar MCQ Questions, Objective Questions In Hindi Grammar, Hindi Vyakaran Mcq, Hindi Grammar Questions, हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान, Hindi Grammar MCQ, Hindi grammar mcq for competitive exams pdf, Hindi grammar mcq for competitive exams with answers, Hindi grammar mcq for competitive exams online test, Hindi MCQ for Competitive Exams PDF, Hindi Grammar MCQ PDF, Hindi Grammar for competitive exams, हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर PDF

Hindi Grammar GK Questions in Hindi for Competitive Exams – हिंदी व्याकरण के सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और MCQ प्रश्न, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी व्याकरण MCQ PDF और ऑनलाइन टेस्ट। हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी से अपनी तैयारी करें और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हों। यहाँ हिंदी व्याकरण MCQ के उत्तर सहित PDF भी उपलब्ध है।

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. ब्रजभाषा’ है ?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) बिहारी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) पूर्वी हिन्दी

2. मगही’ किस भाषा की बोली है ?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) राजस्थानी

3. हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
(A) मागधी
(B) शौरसेनी
(C) ब्राचड़
(D) अर्धमागधी

4. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना की गयी थी ?
(A) 1953 ई० में
(B) 1954 ई० में
(C) 1956 ई० में
(D) 1952 ई० में

5. किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?
(A) 26 जनवरी, 1950 ई०
(B) 14 सितम्बर, 1949 ई०
(C) 14 सितम्बर, 1950 ई०
(D) 15 अगस्त, 1947 ई०

6. हिन्दी की आदि जननी है ?
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) अपभ्रंश
(D) संस्कृत

7. हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 सितम्बर
(B) 28 सितम्बर
(C) 10 अक्तूबर
(D) 11 जून

8. हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
(A) तकनीकी भाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) काव्यभाषा
(D) राजभाषा

9. भारतवर्ष में हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(A) राजभाषा
(B) विभाषा
(C) तकनीकी भाषा
(D) राष्ट्र भाषा

10. हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ?
(A) द्रविड़
(B) आस्ट्रिक
(C) चीनी-तिब्बती
(D) भारोपीय

11. भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है ?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) उर्दू
(D) हिंदी

12. हिंदी भाषा का जन्म हुआ है ?
(A) लौकिक संस्क्रत से
(B) पालि-प्राकृत से
(C) वैदिक संस्कृत से
(D) अपभ्रंश से

13. निम्न में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिंदी के अंतगर्त नहीं आती है ?
(A) बांगरू
(B) अवधी
(C) तेलुगु
(D) कन्नौजी

14. हिंदी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
(A) तकनीकी भाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) काव्यभाषा
(D) राजभाषा

15. भारतवर्ष में हिंदी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(A) राष्ट्र भाषा
(B) विभाषा
(C) तकनीकी भाषा
(D) राजभाषा

16. ढूढाली बोली है ?
(A) दक्षिणी राजस्थान की
(B) पश्चिमी राजस्थान की
(C) उतरी राजस्थान की
(D) पूर्वी राजस्थान की

17. हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) ब्राम्ही
(B) देवनागरी
(C) सौराष्ट्री
(D) गुरुमुखी

18. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छतीसगढ़ी बोली है ?
(A) पश्चिम हिन्दी
(B) पहाड़ी हिन्दी
(C) राजस्थानी हिन्दी
(D) पूर्वी हिन्दी

19. निम्नलिखित में से कौन सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A) ब्रजभाषा
(B) कन्नौजी
(C) बघेली
(D) बुन्देली

20. दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) बंगलौर
(B) चेन्नई
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद

21. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(B) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(C) हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
(D) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश -हिन्दी

22. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?
(A) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(B) पत्राचार की भाषा
(C) हिन्दी के विकास के लिए निर्देश
(D) संघ की राजभाषा

23. ब्रजभाषा’ है ?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) बिहारी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) पूर्वी हिन्दी

24. हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
(A) अर्धमागधी
(B) शौरसेनी
(C) ब्राचड़
(D) मागधी

25. हिन्दी की आदि जननी है ?
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) अपभ्रंश
(D) संस्कृत

26. हिन्दी वर्णमाला में ‘आयोगवाह’ वर्ण कौन-से हैं ?
(A) इ,ई
(B) उ,ऊ
(C) अं, अ:
(D) अ, आ

27. वर्णमाला कहते हैं ?
(A) वर्णों के संकलन को
(B) शब्द गणना को
(C) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
(D) शब्द के समूह को

28. निम्न में से कंठ्य ध्वनियाँ कौन सी है ?
(A) य,र
(B) च,ज
(C) ट,ण
(D) क,ख

29. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?
(A) ड, ढ
(B) ज, झ
(C) प, फ
(D) ग,घ

30. निम्न से में ‘अल्पप्राण वर्ण कौन -से हैं ?
(A) क, ग
(B) थ, ध
(C) फ, भ
(D) अ, आ

31. निम्न में से ‘नासिक्य’ वयंजन कौन-सा है ?
(A) ञ
(B) ज
(C) ष
(D) ग

32. ए’ , ऐ वर्ण क्या कहलाते हैं ?
(A) मूर्धन्य
(B) ओष्ठ्य
(C) कंठ-तालव्य
(D) नासिक्य

33. हिन्दी वर्णमाला में ‘आयोगवाह’ वर्ण कौन-से हैं ?
(A) इ,ई
(B) उ,ऊ
(C) अं, अ:
(D) अ, आ

34. कौन-सा अमानक वर्ण है ?
(A) घ
(B) म
(C) ध
(D) ख

35. क, ग, ज, फ़ ध्वनियाँ किसकी है ?
(A) दक्षिणी भाषाओं की
(B) अरबी – फारसी की
(C) संस्कृत की
(D) अंग्रेजी की

36. हिन्दी में मूलतः वर्णों की संख्या कित्निहाई ?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53

37. क्ष’ ध्वनि किसके अंतर्गत आती है ?
(A) घोष वर्ण
(B) सयुंक्त वर्ण
(C) तालव्य
(D) मूल स्वर

38. हिन्दी शब्दकोश के ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(A) छ
(B) त्र
(C) ज्ञ
(D) क

39. ज्ञ’ वर्ण किस वर्णों के संयोग से बना है ?
(A) ज + ध
(B) ज + य
(C) ज + ञ
(D) ज् + ञ

40. अघोष वर्ण कौन -सा है ?
(A) अ
(B) ह
(C) स
(D) ज, झ

41. घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) दंत
(D) मूर्द्धा

42. इनमे सयुंक्त व्यंजन कौन- सा है ?
(A) ज्ञ
(B) ड़
(C) ढ़
(D) ड

43. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है ?
(A) न
(B) ट
(C) त
(D) द

44. क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है ?
(A) क + श
(B) क+ष
(C) क+च
(D) क + छ

45. हिन्दी वर्णमाला से स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

46. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?
(A) ए
(B) उ
(C) ञ
(D) अ

47. निम्नलिखित में कौन ट वर्ग नहीं है ?
(A) ढ
(B) ण
(C) घ
(D) ठ

48. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है ?
(A) 32
(B) 33
(C) 34
(D) 35

49. निम्नलिखित में से कौन-सा प्श्चं स्वर है ?
(A) इ
(B) ढ
(C) आ
(D) ज

50. निम्नलिखित में से कौन योगवाह है ?
(A) महाप्राण
(B) अल्पप्राण
(C) विसर्ग
(D) सयुंक्त व्यंजन

51. छ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान हैः ?
(A) ओष्ठ्य
(B) तालव्य
(C) दंत्य
(D) इनमे से कोई नहीं

52. तालव्य व्यंजन है ?
(A) ट,ठ, ड, ढ
(B) प, फ, ब, भ
(C) च, छ, ज, झ
(D) त, थ, द, ध

53. य,र,ल,व, – किस वर्ग के व्यंजन हैं ?
(A) उष्म
(B) ओष्ठ्य
(C) अन्त:स्थ
(D) तालव्य

54. अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते हैं ?
(A) वर्ग के चतुर्थाक्षर
(B) वर्ग के तृतयाक्षर
(C) वर्ग के पंचमाक्षर
(D) वर्ग के प्रथमाक्षर

55. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ?
(A) नौ
(B) ग्यारह
(C) चौदह
(D) आठ

56. कंठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है ?
(A) ए
(B) और
(C) तालव्य
(D) क

57. भाषा -निर्माण की इकाईयों का सही अनुक्रम है ?
(A) पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
(B) शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
(C) शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
(D) ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य

58. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) उतिक्ष्प्त
(B) प्रकंपित
(C) संघर्षहीन
(D) पशिर्वक

59. निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये ?
(A) उनति
(B) उनती
(C) उन्नति
(D) उन्नती

60. यह रास्ता द्रुग्म है , सावधानी से चलें ?
(A) दुग्रम
(B) दुर्गम
(C) दुगर्म
(D) दुरगम

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

 

 

 

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

x