History GK Questions in Hindi for Competitive Exams, History GK, History GK In Hindi, History Questions, इतिहास सामान्य ज्ञान, History Quiz Questions, History Questions And Answers, इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल, History GK Hindi, History gk questions in hindi with answers, History gk questions in hindi pdf, Indian History Questions in Hindi, Indian History questions and answers, History GK Questions with Answers, भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF, हिस्ट्री जीके क्वेश्चन
History GK Questions in Hindi for Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास के सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न, हिंदी में भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी और MCQ PDF। यहाँ इतिहास GK के प्रश्न और उत्तर, भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान, और PDF में सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। इतिहास से जुड़े सवालों के उत्तर देकर अपनी तैयारी को मज़बूत करें और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें।
1. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
(A) दयाराम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एम. एम. वत्स
(D) अन्य
2. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?
(A) बिन्दुसार
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अन्य
3. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) मुहम्मद गौरी और भीम
(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
4. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?
(A) मुर्शिद कुली खाँ
(B) सआदत खाँ
(C) सरफराज खाँ
(D) अन्य
5. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?
(A) 1853 ई. में
(B) 1856 ई. में
(C) 1863 ई. में
(D) 1865 ई. में
6. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति कब अपनाई ?
(A) 1877 ई. में बाद
(B) 1833 ई. में बाद
(C) 1858 ई. में बाद
(D) 1799 ई. में बाद
7. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?
(A) चार वर्ष
(B) सात वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) दस वर्ष
8. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ?
(A) पश्चिम एशिया से
(B) पूर्व एशिया से
(C) केन्द्रीय एशिया से
(D) दक्षिण एशिया से
9. किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?
(A) सिन्धु घाटी अवधि में
(B) द्रविड़ अवधि में
(C) वैदिक अवधि में
(D) आर्य अवधि में
10. गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?
(A) हर्षवर्धन
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) ब्रह्यगुप्त
11. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?
(A) वैग्म खान और हेमू
(B) अकवर और मिर्जा हकीम
(C) अकवर और वैग्म खान
(D) अकवर और राणा प्रताप
12. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?
(A) अफगानिस्तान
(B) इराक
(C) परशिया
(D) तुर्की
13. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?
(A) वाजीराव पेशवा
(B) नाना साहब
(C) शाहू महराज
(D) शेरशाह
14. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
(A) वावर
(B) खिलजी
(C) तुगलक
(D) चंगेज खान
15. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
(A) मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) मुंबई
(D) सूरत
16. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?
(A) रुहेलखण्ड
(B) निजाम
(C) अवध
(D) झाँसी
17. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?
(A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर
(B) त्यागराज
(C) पुरंदरदास
(D) स्वाति तिरुपाल
18. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) हर्षवर्धन
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
19. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे ‘प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स’ के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) अकबर
(B) वावर
(C) शाहजहाँ
(D) जहांगीर
20. सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंघ
(D) इनमें से कोई नहीं
21. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
22. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?
(A) शैव सम्प्रदाय
(B) महायान सम्प्रदाय
(C) हीनायान सम्प्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं
23. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?
(A) इस्माइल
(B) उस्ताद ईसा
(C) मुहम्म्द हुसैन
(D) शाह अब्बास
24. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?
(A) कल्कि
(B) अत्रेय
(C) मैत्रेय
(D) नागार्जुन
25. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?
(A) मोतीमहल
(B) हीरामहल
(C) पंचमहल
(D) रंगमहल
26. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामगुप्त
27. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी ?
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) दयानन्द वैदिक समाज
28. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
29. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?
(A) चाँद बीबी
(B) रजिया बेगम
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) इनमें से कोई नहीं
30. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?
(A) हैदराबाद
(B) अहमद नगर
(C) मैसूर
(D) बीजापुर
31. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?
(A) महमूद गजनवी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) महमूद बिन कासिम
(D) महमूद गोरी
32. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?
(A) कनिष्क द्वारा
(B) हर्ष द्वारा
(C) समुद्र गुप्त द्वारा
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
33. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(A) गुरु अमरदास की
(B) गुरु अंगद की
(C) गुरु अर्जुन देव की
(D) गुरु गोविन्द सिंह की
34. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?
(A) मोहम्मद बिन कासिम
(B) सुल्तान महमूद
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) मोहम्म्द गोरी
35. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?
(A) कुतुबुमीनार
(B) ताजमहल
(C) अजन्ता गुफाएं
(D) खजुराहो
36. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?
(A) पशुपति की
(B) ब्रह्मा की
(C) विष्णु की
(D) इन्द्र की
37. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं ?
(A) जैनों के
(B) हिन्दुओं के
(C) मुसलमानों के
(D) बौद्धों के
38. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?
(A) 1799
(B) 1761
(C) 1771
(D) 1769
39. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है ?
(A) पानीपत की प्रथम लड़ाई
(B) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) बक्सर की लड़ाई
40. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?
(A) 1455
(B) 1688
(C) 1526
(D) 1822
41. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 23 जून, 1757 ई.
(B) 26 जून, 1756 ई.
(C) 23 जून, 1759 ई.
(D) 27 जून, 1757 ई.
42. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?
(A) 1783 ई
(B) 1763 ई
(C) 1793 ई
(D) 1563 ई
43. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) शेरशाह
44. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?
(A) रक्षामन्त्री
(B) धार्मिक मामलों का मन्त्री
(C) मुख्यमन्त्री
(D) न्यायमन्त्री
45. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) आन
(B) राजा हरिश्चन्द्र
(C) आलमआरा
(D) झाँसी की रानी
46. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 1915 ई.
(B) 1820 ई.
(C) 1815 ई.
(D) 1920 ई.
47. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?
(A) फ्रांस को
(B) जर्मनी को
(C) इटली को
(D) तुर्की को
48. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?
(A) 1849 ई. में
(B) 1890 ई. में
(C) 1870 ई. में
(D) 1871 ई. में
49. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1699 में
(B) 1757 में
(C) 1707 में
(D) 1815 में
50. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) 1935
(B) 1917
(C) 1899
(D) 1950
51. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ?
(A) कर्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) ट्राटस्की
52. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?
(A) कर्ल मार्क्स
(B) ट्राटस्की
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
53. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की ?
(A) 1935
(B) 1921
(C) 1915
(D) 1929
54. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) ट्राटस्की
(C) केरेंसकी
(D) स्टालिन
55. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?
(A) मेकॉले ने
(B) कर्जन ने
(C) डलहौजी ने
(D) कार्नवालिस ने
56. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ?
(A) सती प्रथा की समाप्ति में
(B) विधवा पुनर्विवाह में
(C) संस्कृत की शिक्षा में
(D) इनमें से कोई नहीं
57. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?
(A) जनरल विलियम बेंटिंक
(B) जनरल माउंटबेटन
(C) जनरल डायर
(D) जनरल डलहौजी
58. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान
(B) ब्रिटिश और हैदरअली
(C) ब्रिटिश और मीरजाफर
(D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला
59. सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(D) लॉर्ड कर्जन
60. किस वर्ष में म्यांमार भारतवर्ष से अलग हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1937
(D) 1950
अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर
इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर
विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर