खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर | Sports GK Questions in Hindi for Competitive Exams

Sport GK In Hindi, Sport GK, Sport Quiz Questions, Sport GK Question, GK Sports, GK Questions On Sports, Sports General Knowledge, खेल सामान्य ज्ञान, Sport Questions And Answers, Sports gk in hindi with answers, Sports gk in hindi pdf, Sports gk in hindi with answers pdf, Sports GK in English, खेल से संबंधित GK, स्पोर्ट्स जनरल नॉलेज PDF, 50 खेल प्रश्न और उत्तर, खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF

Sports GK Questions in Hindi for Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से जुड़े 50+ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर PDF में डाउनलोड करें। Sport GK In Hindi, खेल सामान्य ज्ञान क्विज, और Sports GK सवाल-जवाब हिंदी में, खेल से संबंधित GK के लिए सब कुछ एक ही जगह।

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. युकी भांवरी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट

2. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान

3. D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ

4. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी

5. अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997

6. सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज

7. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग

8. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी

9. आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मैस्क मिरनुई
(D) इनमें से कोई नहीं

10. थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं

11. ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल

12. सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

13. अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) बॉक्सिंग
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9

15. हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं ?
(A) विजय कुमार
(B) समरेश जंग
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है ?
(A) पृथ्वीपाल सिंह
(B) अशोक कुमार
(C) जी एस. रामचन्द
(D) बलवीर सिंह

17. किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है ?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) विजय कुमार
(D) विजेंदर सिंह

18. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जॉर्ज बुश
(B) जैक्स रोगे
(C) ज्याफ हावर्थ
(D) किम ह्यूज

19. लंदन में 2012 में आयोजित 30 वें ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस

20. कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) बेसबॉल
(B) आइस हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

21. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) आइस हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) हैण्डबॉल

22. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी

23. जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) जूडो

24. पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) कर्नाटका

25. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) तुर्क
(B) पुर्तगाली
(C) यूनानी
(D) इनमें से कोई नहीं

26. कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) रूस

27. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड

28. क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) जापान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

29. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘ सुपरमैक्स क्रिकेट ‘ की शुरुआत कहाँ हुई है ?
(A) रूस
(B) आस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) भारत

30. वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 7

31. पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 9

32. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 6

33. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

34. बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 4
(D) 5

35. निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?
(A) बेसबॉल
(B) सॉफ्टबॉल
(C) कार्फबॉल
(D) हैण्डबॉल

36. दादा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) उधम सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) रूप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

37. किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 90 मिनट

38. पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ?
(A) रिआन बोथा
(B) सर्गेई बुबका
(C) एम्मा जॉर्ज
(D) इनमें से कोई नहीं

39. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A) विनोद काम्बली
(B) शेन वार्न
(C) सचिन
(D) सौरभ गांगुली

40. ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है ?
(A) स्टीव बकनर
(B) डिकी बर्ड
(C) डेविड शेफर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

41. बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विनोद काम्बली
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं

42. लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है ?
(A) सौरभ गांगुली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सुनील गावस्कर
(D) विनोद काम्बली

43. टर्बिनेटर के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) मुरली कार्तिक
(B) सुरेश रैना
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) हरभजन सिंह

44. पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

45. साइकिलिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) वेलोड्रम
(B) रिंक
(C) रेंज
(D) कोर्स

46. मुक्केबाजी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) डायमण्ड
(B) रिंक
(C) रिंग
(D) रेंज

47. घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) वेलोड्रम
(B) एरीना
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स

48. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह का संबंध किस देश से है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यूक्रेन
(D) फिजी

49. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है ?
(A) रिंक
(B) रेंज
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स

50. किस खेल का खेल परिसर कोर्स कहलाता है ?
(A) बेसबॉल
(B) आइस हॉकी
(C) गोल्फ
(D) सॉफ्टबॉल

51. निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ?
(A) डेविस कप
(B) सुब्रतो कप
(C) नेहरू कप
(D) इनमें से कोई नहीं

52. यूरो कप किससे संबंधित है ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) पोलो
(D) मुक्केबाजी

53. ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2

54. किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ?
(A) 1938
(B) 1935
(C) 1845
(D) 1928

55. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
(A) 20.20 मीटर
(B) 20.12 मीटर
(C) 25 गज
(D) 20.12 गज

56. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?
(A) 33 इंच
(B) 35 इंच
(C) 38 इंच
(D) 30 इंच

57. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई कितनी होती है ?
(A) 20 इंच
(B) 27 इंच
(C) 25 इंच
(D) 21 इंच

58. फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 5.54 मीटर
(B) 7.51 मीटर
(C) 7.32 मीटर
(D) 4.57 मीटर

59. हॉकी के मैदान में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 2.25 मीटर
(B) 3.75 मीटर
(C) 3.66 मीटर
(D) 2.66 मीटर

60. बैडमिंटन में नेट की जमीन से ऊँचाई कितनी होती है ?
(A) 1.55 मीटर
(B) 1.60 मीटर
(C) 1.66 मीटर
(D) 1.59 मीटर

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group1 Join Now
WhatsApp Group2 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

x