विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर | World GK Questions in Hindi for Competitive Exams

World GK Questions in Hindi for Competitive Exams, World GK In Hindi, World GK, World GK Questions, विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान, World GK Quiz, GK Of World In Hindi, विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल, World Knowledge In Hindi, World GK in Hindi, World gk with answers, 100 general knowledge questions and answers, Gk questions, GK questions with answers, 50 GK Questions with Answers, World GK PDF, 60 general knowledge questions with answers

World GK Questions in Hindi for Competitive Exams – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विश्व सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एक समृद्ध संग्रह खोजें! हिंदी में 100+ महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों के साथ, विश्व GK क्विज़ और PDF सामग्री के जरिए अपनी जानकारी को बढ़ाएं। विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान के सवालों के साथ तैयारी को आसान बनाएं और अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करें।

1. पृथ्वी पर कुल कितने महासागर है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 5
(D) 4

 

2. पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप है ?
(A) 9
(B) 7
(C) 8
(D) 6

 

3. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है ?
(A) अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) एशिया

 

4. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?
(A) पेरिस विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय
(D) असम विश्वविद्यालय

 

5. अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
(A) इटली
(B) ईराक
(C) रूस
(D) चाइना

 

6. अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन है ?
(A) मेजर यूरी गागरीन
(B) वेलेन्टिना तरेश्कोवा
(C) राकेश शर्मा
(D) नील आर्मस्ट्रांग

 

7. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?
(A) बांग्लादेश
(B) ब्राज़ील
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

8. चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
(A) राकेश शर्मा
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) यूरी गागरिन
(D) बछेन्द्री पाल

 

9. वायुयान से उड़ान भरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
(A) प्लेटो
(B) राइट बन्धु
(C) राकेश शर्मा
(D) क्लीमेंट ऐटली

 

10. विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

11. विश्व का प्राचीनतम धर्म जो अस्तित्व में है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) यहूदी धर्म
(C) सनातन धर्म
(D) पारसी धर्म

 

12. विश्व का प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया ?
(A) लाओश
(B) दिल्ली
(C) हिरोशिमा
(D) अन्य

 

13. विश्व का प्रथम पुस्तक मुद्रित करने वाला देश ?
(A) भूटान‌
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भार‌त‌
(D) चीन

 

14. विश्व की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री ?
(A) एस. भण्डारनायके (लंका)
(B) इंदिरा गांधी (भार‌त‌)
(C) बेनज़ीर भुट्टो(पाकिस्तान)
(D) गोल्डा मीर(इज़राइल)

 

15. विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) अण्डमान
(C) स्कॉटलैण्ड
(D) अन्य

 

16. विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन है ?
(A) सियोल
(B) टोक्यो
(C) शंघाई
(D) अन्य

 

17. विश्व का सबसे छोटी महाद्वीप है ?
(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) एन्टार्टिका

 

18. विश्व का सबसे बड़ा देश ?
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) इंडोनेशिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

19. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा ?
(A) सुंदरबन का डेल्टा
(B) नील नदी का डेल्टा
(C) गंगा नदी का डेल्टा
(D) अन्य

 

20. विश्व का सबसे बड़ा बांध ?
(A) बौल्डर बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) भव्य बांध
(D) अन्य

 

21. विश्व का सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश कौन है ?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) रूस

 

22. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है ?
(A) रघुवंशम्
(B) कुरूक्षेत्र
(C) महाभारत
(D) रामायण

 

23. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप है ?
(A) ग्रीनलैंड
(B) आइसलैंड
(C) जंबू द्वीप
(D) अन्य

 

24. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप समुद्र ?
(A) गैलापागोस
(B) भूमध्य सागर
(C) टीथीज सागर
(D) अन्य

 

25. विश्व की उच्चतम पर्वत चोटी है ?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) हिमालय
(C) पारसनाथ
(D) बेलुख़ा

 

26. विश्व में सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) दक्षिणध्रुवीय महासागर

 

27. विश्व में सबसे अधिक वितरण वाला अंग्रेजी अखबार कौन सा है ?
(A) द न्यू यॉर्क टाइम्स
(B) द गार्डियन
(C) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(D) इंडिया एक्सप्रेस

 

28. विश्व में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?
(A) खड़गपुर
(B) शोलापुर
(C) गोरखपुर
(D) जोधपुर

 

29. विश्व में सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

30. विश्व में सबसे लम्बा नदी कौन सा है ?
(A) नील नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) गंगा नदी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

 

31. विश्व का सबसे लंबी सुरंग ?
(A) सीकन सुरंग
(B) माउंट सेनिस सुरंग
(C) नॉर्वे सुरंग
(D) अन्य

 

32. विश्व का सबसे बड़ा दीवार ?
(A) बर्लिन की दीवार
(B) चीन की महान दीवार
(C) चौखंडी स्तूप की दीवार
(D) अन्य

 

33. विश्व का उच्चतम झरना ?
(A) वेनेजुएला
(B) टुगेला फॉल्स
(C) युम्बिल्ला फॉल्स
(D) थ्री सिस्टर्स फॉल्स

 

34. विश्व में सबसे बड़ा रेडियोदूरबीन ?
(A) न्यू मैक्सिको
(B) वृहत मीटरवेव
(C) रेडियो दूरबीन
(D) अन्य

 

35. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी ?
(A) सारस
(B) शतुरमुर्ग 
(C) मोर
(D) हरियाल

 

36. विश्व का सबसे छोटी पक्षी ?
(A) तोता
(B) कबूतर
(C) गुनगुना पक्षी
(D) नीलकंठ पक्षी

 

37. विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक हैं ?
(A) वंगारी मथाई
(B) मारग्रेट चान
(C) किरण बेदी
(D) अरुण जेटली

 

38. वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 मई
(B) 11 मई
(C) 8 मई
(D) 5 मई

 

39. उस विश्व संस्था का नाम बताएं जो 1920 में स्थापित हुई और 1946 में भांग कर दी गई ?
(A) क्रीमिया की सन्धि
(B) लीग ऑफ नेशन्स
(C) वारसा पैक्ट
(D) यूरेशियन पैक्ट

 

40. प्रजातीय पक्षपात का निराकरण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिन कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 21 अप्रैल
(C) 21 जून
(D) 21 मई

 

41. विश्व खाद्य दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 15 अक्टूबर
(B) 21 अक्टूबर
(C) 23 अक्टूबर
(D) 16 अक्टूबर

 

42. यूनेस्को ने किस मन्दिर को विश्व विरासत स्थल के रूप में घोषित किया ?
(A) वरदराज
(B) महाबोधि
(C) काली घाट
(D) चामुण्डेश्वरी

 

43. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 मार्च
(B) 17 मार्च
(C) 20 मार्च
(D) 22 मार्च

 

44. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 8 मार्च
(D) 8 जून

 

45. विश्व के किस महाद्वीप में जल-विद्युत् शक्ति की संभाव्यता सर्वाधिक है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) दक्षिण अमेरिका

 

46. विश्व में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) जर्मनी

 

47. विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) बिटेन
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

 

48. विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?
(A) 93 %
(B) 97 %
(C) 80 %
(D) 75 %

 

49. विश्व का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश है ?
(A) कनाडा
(B) जायरे
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं

 

50. विश्व में निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) चीन

 

51. संसार में ताबाँ का अग्रणी उत्पादक है ?
(A) बिटेन
(B) भारत
(C) न्यूजीलैंड
(D) अमेरिका

 

52. विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका

 

53. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) मैक्सिको
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं

 

54. विश्व का कौन-सा देश टिन का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(A) अमेरिका
(B) थाईलैंड
(C) इण्डोनेशिया
(D) मलेशिया

 

55. विश्व का कौन-सा देश टिन का सर्वाधिक निर्यात करता है ?
(A) कनाडा
(B) फ्रांस
(C) मलेशिया
(D) थाईलैंड

 

56. विश्व विख्यात डोनवास कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है ?
(A) यूक्रेन
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) इनमें से कोई नहीं

 

57. विश्व में स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) चीन

 

58. विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक संचित भण्डार कहाँ पाया जाता है ?
(A) गुयाना
(B) आस्ट्रेलिया
(C) ब्राजील
(D) इनमें से कोई नहीं

 

59. विश्व का एक प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र डाँगर बैंक कहाँ स्थित है ?
(A) उतरी सागर में
(B) इंगलिश चैनल में
(C) बाल्टिक सागर में
(D) इनमें से कोई नहीं

 

60. विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है ?
(A) ग्रैंड बैंक
(B) चेसापीक खाड़ी
(C) कैरेबियन सागर
(D) इनमें से कोई नहीं

अन्य महत्वपूर्ण नोट्स इन्हें भी पढ़ें 

अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+प्रश्न उत्तर 

इतिहास सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर 

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

खेलकूद सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

रेल्वे परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

भूगोल विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

राजनीती विज्ञान परीक्षाओं में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000+ प्रश्न उत्तर

विश्व का सामान्य ज्ञान परीक्षाओ में पूछे गए 1000 प्रश्न उत्तर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
en_USEnglish
Scroll to Top