महामाया मंदिर रतनपुर | Mahamaya Devi Mandir Ratanpur
Mahamaya Devi Mandir Ratanpur
महामाया मंदिर रतनपुर | Mahamaya Devi Mandir Ratanpur
Mahamaya Devi Mandir Ratanpur – नमस्कार दोस्तों आज हम रतनपुर के महामाया देवी के मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे महामाया देवी का मंदिर रतनपुर जिला बिलासपुर में है बिलासपुर शहर से यह लगभग 25 किलो मीटर की दूरी पर है
इसका अपने आप में बहुत महत्व है रतनपुर का यह महादेवी का मंदिर सम्पूर्ण भारत के 52 शक्ति पीठ में आता है यहाँ की महामाय देवी को जागृत देवी माना गया है और अनेको भक्त यहाँ आकर माँ से मनोकामना मांगते है और वह पूरी भी होती है
रतनपुर को छत्तीसगढ़ का तालाबो का शहर भी कहा जाता है रतनपुर की महामाया देवी को कोश्लेश्वरी देवी के रूप में भी जाना जाता है जो की छत्तीसगढ़ अर्थात दक्षिण कोशल की देवी है
रतनपुर के महामाया देवी के मंदिर का निर्माण कलचुरी राजवंश के राजा रतनदेव ने 1050 अर्थात 11 वीं सदी में कराया था यदि आप महामाया देवी के मंदिर में माँ महामाया की मूर्ति के दर्शन करेंगे तो उसमे आपको तीन देवियों के दर्शन होंगे जो की माँ महाकाली , माँ महालक्ष्मी और माँ महासरस्वती है
रतनपुर के महामाया मंदिर का निर्माण कलचुरी वंश के राजा रतनदेव ने 1050 में नागर शैली में कराया था महामाया देवी मंदिर के परिसर में कान्तिदेवल मंदिर भी है जो की वहाँ के सभी मंदिरों से पुराना है
रतनपुर के महामाया देवी के मंदिर में नवरात्रि में मेले का आयोजन किया जाता है और लाखो की संख्या में लोग माँ के दर्शन करने को आते है
यदि लेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया औरो तक शेयर करें